August 27, 2025

Jaunpur news श्रीराम निरंजन इंटर कॉलेज में विराट कुश्ती दंगल, पहलवानों ने जमकर आजमाए दांव-पेंच

Share


श्रीराम निरंजन इंटर कॉलेज में विराट कुश्ती दंगल, पहलवानों ने जमकर आजमाए दांव-पेंच

जफराबाद। क्षेत्र के श्रीराम निरंजन इंटर कॉलेज माधोपट्टी कजगांव में बुधवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में विभिन्न जनपदों से आए पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी।

लगभग चार दर्जन से अधिक जोड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। गद्दोपुर के भोला पहलवान ने खुटहन के विशाल पहलवान को पलभर में धराशायी कर दिया। धर्मापुर के गया पहलवान ने रणजीत पहलवान गड़वारे को चित कर जीत हासिल की। वहीं रामआसरे पहलवान ने राजेंद्र पहलवान को परास्त कर वाहवाही लूटी, जबकि जौनपुर के जनार्दन ने मऊ के नीरज को चित कर जीत दर्ज की।

दंगल का शुभारंभ कजगांव चेयरमैन फिरोज अहमद खान ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। संचालन वीरेंद्र सिंह नत्थू ने किया और नीरज पहलवान रेफरी रहे। इस मौके पर सन्दीप सिंह, शैलेंद्र सिंह, वैभव सिंह सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।

दंगल के दौरान जनपद के राष्ट्रीय स्तर के पहलवान स्व. महादेव सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। विजेता पहलवानों को कॉलेज संस्थापक परिवार के वैभव सिंह व अन्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


About Author