August 28, 2025

Jaunpur news नाले में बहे दो युवक, युवती और एक युवक की मौत से आक्रोश

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

नाले में बहे दो युवक, युवती और एक युवक की मौत से आक्रोश

कलेक्ट्रेट के वकीलों ने जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी

शहर की टूटी सड़कें, खुले सीवर के खिलाफ अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया

जौनपुर।  सोमवार की शाम शहर में हुई जोरदार बारिश के बीच मछलीशहर पड़ाव तिराहे के पास नाले में एक युवक एक युवती के बहने और एक व्यक्ति के मरने से पूरा शहर मर्माहत हो गया है। इस पूरे मामले में घोर लापरवाही वाले नगर पालिका प्रशासन, विद्युत विभाग और पीडब्ल्यूडी की व्यवस्था से नाराज वकीलों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जोरदार विरोध जताया।
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह व महामंत्री मनोज मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िलाधिकारी डॉ दिनेश चंद के कार्यालय पहुँचा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने ज़िलाधिकारी का घेराव करते हुए ज़ोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।
कहा कि शहर के अंदर जगह-जगह टूटी हुई सड़कों और खुले सीवर की वजह से आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में लापरवाही और बदइंतजामी के कारण एक युवक की असमय मृत्यु हो चुकी है, एक युवती समेत दो लोग लापता हैं जो बेहद दुःखद और निंदनीय है।
अधिवक्ता संघ ने सरकार और प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार मूलभूत सुविधाएँ तक मुहैया कराने में विफल साबित हो रही है। टूटी सड़कें और खुले नाले शहर की बदहाली की तस्वीर पेश कर रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं।
वकीलों ने चेतावनी दिया कि यदि प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर सड़कों की मरम्मत और सीवर की समस्या का समाधान नहीं करता, तो अधिवक्ता संघ आंदोलन को और तेज करेगा। उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवज़ा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की।
घेराव में बार के पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री आनंद मिश्र , सत्यवीर सिंह ,इन्द्रबहादुर सिंह ,हीरामणि यादव , यादवेन्द्र मिश्रा, अमरनाथ पांडेय ,सुनील यादव ,अखिलेश यादव , जयमंगल यादव, जगदीश पाठक  समेत भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

About Author