Jaunpur news 26 घंटे बाद नाले से युवक-युवती के शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर: 26 घंटे बाद नाले से युवक-युवती के शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर करंट की चपेट में आने के बाद नाले में बहे युवक और युवती के शव पुलिस व रेस्क्यू टीम ने 26 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डेड किलोमीटर दूर बरामद कर लिए। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतकों की पहचान समीर और प्राची मिश्रा के रूप में हुई है। दोनों एक साथ नाले में बहे थे। परिजन शव मिलने तक घटनास्थल पर डटे रहे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना को लेकर परिजनों ने बिजली विभाग और नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने जांच समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि जांच समिति मामले की जांच कर रही है। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।