Jaunpur news मड़ियाहूं में होमगार्ड की पिटाई, अधमरा छोड़कर फरार हुए हमलावर, ट्रामा सेंटर में भर्ती

मड़ियाहूं में होमगार्ड की पिटाई, अधमरा छोड़कर फरार हुए हमलावर, ट्रामा सेंटर में भर्ती
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर गांव में अज्ञात लोगों ने एक होमगार्ड की लाठी-डंडों से पिटाई कर अधमरा कर दिया और उसे रास्ते में फेंककर फरार हो गए। मंगलवार सुबह राहगीरों ने घायल को देखा और सूचना पुलिस को दी।
घायल की पहचान नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पसियाही कला गांव निवासी सुरेश कुमार पटेल (40) के रूप में हुई है, जो सुरेरी थाने पर तैनात है। सोमवार को वह अपनी ननिहाल परऊपुर गांव गया था, जहां से रात में लापता हो गया। बताया जा रहा है कि किसी विवाद के बाद उसकी पिटाई कर दी गई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास पटेल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में घायल होमगार्ड को सीएचसी मड़ियाहूं लाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल होते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। होश में आने के बाद घटना की वास्तविक जानकारी मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।