August 28, 2025

Jaunpur news मानवता की प्रतिमूर्ति थी मदर टेरेसा, राजबहादुर

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

मानवता की प्रतिमूर्ति थी मदर टेरेसा, राजबहादुर

पीयू में मनाई गई मदर टेरेसा
की जयंती

जौनपुर। समाज सेवा और मानवता की प्रतिमूर्ति मदर टेरेसा की जयंती वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में श्रद्धा और भावपूर्ण वातावरण में मनाई गई। मंगलवार को विश्वविद्यालय स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत मदर टेरेसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने इस अवसर पर कहा कि मदर टेरेसा का जीवन त्याग, करुणा और निस्वार्थ सेवा का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा कर मानवता को नई दिशा दी।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि मदर टेरेसा का सम्पूर्ण जीवन गरीब, असहाय और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा। उनका जीवन संदेश हर व्यक्ति को सेवा, त्याग और संवेदना की राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, डॉ. शशिकांत यादव, सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author