Jaunpur news जेसीबी से बाउंड्रीवाल गिराने वाले गिरफ्तार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
जेसीबी से बाउंड्रीवाल गिराने वाले गिरफ्तार
एसपी की फटकार के बाद हरकत में आई बरसठी पुलिस
जौनपुर, बरसठी।
जिले के बरसठी थाना अंतर्गत पठखौली संपत पाठक गांव निवासी त्रिवेणी नाथ पाठक के घर के सामने बनी बाउंड्री वॉल को जेसीबी से ध्वस्त करने वाले मनबढ़ दबंगों को आखिरकार बुधवार को पुलिस ने उनके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किये गए दोनों सगे भाई रवि प्रकाश पाठक व वेद प्रकाश पाठक पुत्रगण जवाहरलाल पाठक को सीधे थाना परिसर में पूछताछ के लिए लाया गया ।
इसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए उनका चालान न्यायालय भेज दिया। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की फटकार पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
उक्त गांव निवासी त्रिवेणीनाथ पाठक का उनके पड़ोसी
पड़ोसी रवि प्रकाश पाठक व वेद प्रकाश पाठक से पुराना विवाद चल रहा है। आरोप है कि बीते दिवस सुबह करीब 10 बजे उनके दबंग पड़ोसी अचानक अपनी जेसीबी लेकर पहुँचे और त्रिवेणी नाथ पाठक के घर के सामने बहुत पहले से बनी बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। बाउंड्रीवाल गिराने की जानकारी पर बाहर निकल कर विरोध करने पर उन लोगों ने जान से मारने की नियत से धमकी देते हुए लाठी लेकर दौड़ा लिया।
फिलहाल किसी तरह घर में भागकर उन लोगों ने अपनी जान बचाया। दिन दहाड़े बाउंड्रीवाल गिराने की घटना के बाद गांव के लोग भी हतप्रभ है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बरसठी थाना पुलिस से किया लेकिन पुलिस तात्कालिक तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की।
बाद में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से उनके दफ्तर में मिलकर आप बीती बताई।
यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस इस मामले को लीपा पोती करने में लगी हुई है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष राजेश यादव को काफी फटकार लगाते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक अंबरीश सिंह, हेड कांस्टेबल कौशल सिंह, वकील चौहान शामिल रहे।