Jaunpur news पात्र विद्यार्थियों को 100% छात्रवृत्ति दिलाने के निर्देश, जिलाधिकारी ने संस्थानों को दी चेतावनी

जौनपुर : पात्र विद्यार्थियों को 100% छात्रवृत्ति दिलाने के निर्देश, जिलाधिकारी ने संस्थानों को दी चेतावनी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बुधवार को अधिष्ठाता छात्र-कल्याण कार्यालय एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दिलाने में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा शिक्षकों व कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि कर्मचारियों की सक्रियता और संवेदनशीलता के कारण इस वर्ष लगभग 98 प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हर पात्र छात्र को छात्रवृत्ति मिले, इसके लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने जिलाधिकारी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके निर्देशन में आयोजित तिरंगा यात्रा से जनपद ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिससे जिला गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने विद्यालयों से अपील की कि छात्रवृत्ति फार्म सही तरीके से भरवाने के लिए विशेष पटल तैयार करें ताकि कोई भी छात्र वंचित न रह सके।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि 31 अगस्त 2025 तक आवेदन प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने इसमें ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण किया जाए।
वित्तीय वर्ष 2025-26 की समय-सारिणी व नियमावली की जानकारी भी साझा की गई। बताया गया कि प्रथम चरण में 2 अक्टूबर 2025 को कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण किया जाएगा। लेकिन कई शिक्षण संस्थाओं द्वारा अब तक अपनी प्रोफाइल लॉक नहीं की गई है, जिससे आवेदन अग्रसारित नहीं हो पा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 25 अगस्त 2025 तक संस्थान अपनी प्रोफाइल लॉक करें और 31 अगस्त तक सभी लंबित आवेदन अग्रसारित कर दें, अन्यथा संबंधित संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय अम्बष्ट, संकाय अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र, बीएसए गोरखनाथ पटेल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. नितेश जायसवाल समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
