August 19, 2025

Jaunpur news एनएसएस स्वयंसेवक प्रभात तिवारी को कुलपति ने किया सम्मानित

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

एनएसएस स्वयंसेवक प्रभात तिवारी को कुलपति ने किया सम्मानित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवक प्रभात तिवारी को आज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें वर्ष 2025 में नई दिल्ली स्थित लालकिले पर विशेष अतिथि स्वयंसेवक के रूप में चयनित होने पर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने बताया कि प्रभात तिवारी बीते दो वर्षों से एनएसएस के विविध कार्यक्रमों— स्वच्छता ही सेवा, ब्लड डोनेशन कैंप, दिवाली विद माय भारत, युवा संसद आदि में सक्रिय रूप से सहभागिता करते रहे हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. देवराज सिंह, डॉ. अजय प्रताप सिंह, डॉ. राम नारायण, डॉ. शशिकांत यादव सहित स्वयंसेवक अभिनव कीर्ति पांडेय, सुमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author