Jaunpur news पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मॉक इंटरव्यू सत्र का आयोजन

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मॉक इंटरव्यू सत्र का आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (CTPC) की ओर से मंगलवार को विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेंटर में मॉक इंटरव्यू सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का संचालन सीटीपीसी के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने किया।
प्रो. कुमार ने छात्रों को इंटरव्यू की तैयारी से जुड़ी बारीकियों, आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों और करियर निर्माण के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में प्रथम प्रभाव सबसे अहम होता है, इसलिए छात्रों को आत्मविश्वास के साथ प्रवेश करना चाहिए। साथ ही शारीरिक भाषा, स्पष्ट व संक्षिप्त उत्तर और रेज़्यूमे की गहन जानकारी सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी प्रश्न का उत्तर न आने पर विनम्रता से स्वीकार करना एक सकारात्मक गुण है।
सत्र के दौरान छात्रा श्रेय मिश्रा का मॉक इंटरव्यू स्वयं निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने लिया। इस प्रक्रिया में उन्होंने वास्तविक इंटरव्यू जैसे प्रश्न पूछे और उत्तरों पर रचनात्मक प्रतिक्रिया दी। इससे उपस्थित छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और इसे अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक अनुभव बताया। छात्रों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल आत्मविश्वास और संचार कौशल को मजबूत करते हैं बल्कि पेशेवर तैयारी में भी सहायक सिद्ध होते हैं।
सत्र के सफल संचालन में सीटीपीसी टीम के सदस्य रुद्रांश चतुर्वेदी, दिव्यांशु संजय, हरि ओम साहू, श्रेया मिश्रा, आयुष गुप्ता, शिवांश श्रीवास्तव, आर्यन पांडेय एवं रोहित रंजन ने आदि उपस्थित थे।