August 19, 2025

Jaunpur news पुलिस ने झपटमारी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 5200 रुपये बरामद

Share


बरसठी पुलिस ने झपटमारी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 5200 रुपये बरामद

जौनपुर। थाना बरसठी पुलिस ने झपटमारी की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5200 रुपये बरामद किए हैं।

घटना 16 अगस्त 2025 की है, जब तीन अज्ञात युवक एक दुकान पर पहुंचे और महिला की चेन झपटकर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर थाना बरसठी में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुट गई।

मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पपरावन नहर पुलिया के पास दबिश देकर हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम (23 वर्ष, निवासी ग्राम कटवार) और रमेश यादव उर्फ मुलायम (30 वर्ष, निवासी ग्राम सहरमा) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने चेन बेचकर रकम बांटने की बात कबूल की। खर्च के बाद बचे 2850 रुपये हेमन्तराज से और 2350 रुपये रमेश से बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार हेमन्तराज और रमेश दोनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उ0नि0 अजय कुमार तिवारी, का0 ओमप्रकाश यादव, का0 वकील चौहान और का0 संदीप पटेल।


About Author