Jaunpur news अन्तर्जनपदीय शातिर पशु चोर गिरोह का खुलासा

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
अन्तर्जनपदीय शातिर पशु चोर गिरोह का खुलासा
तीन पशु चोर गिरफ्तार, 3 भैंस, पिकअप वाहन समेत 5 हजार बरामद
पूर्वांचल के कई जिलों से रात्रि में खोलते हैं पशु
जौनपुर, खेतासराय।
जिले की खेतासराय पुलिस टीम ने मंगलवार को एक अंतर्जनपदीय शातिर पशु चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इतने बड़े गिरोह का संचालन करने वाले तीन कुख्यात शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई लाख से अधिक की कीमत वाली चोरी की तीन भैंस, एक पिकअप वाहन और 4500 रुपए बरामद किया है।
इस संबंध में खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि भुड़कुड़हा रेलवे क्रासिंग मार्ग से पूर्वांचल के कुख्यात अंतर्जनपदीय पशु चोर पशुओं से लदी एक पिकअप लेकर इस रास्ते से आजमगढ़ को जा रहे हैं।
थाना प्रभारी श्री राय मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को देते हुए गिरोह की घेराबंदी में लग गए । इस दौरान चिन्हित पिकअप गाड़ी आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह सिग्नल तोड़कर भागने लगा।
काफी घेराबंदी के बाद पुलिस टीम ने सभी पशु चोरों को पकड़ लिया और उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले आया गया।
इनमें एक पशु चोर की पहचान फरहान अहमद पुत्र स्व मारुफ अहमद निवासी ग्राम पोटरिया थाना सरायख्वाजा, दूसरे की पहचान मोहम्मद शाहिद पुत्र असीउल्ला निवासी चकराजेपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर, तीसरे की पहचान मोहम्मद सलीम पुत्र इस्तेयाक उर्फ मलाई निवासी भुड़कुड़हा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने उनके पास से पिकअप पर लदी हुई
चोरी तीन कीमती दुधारू भैस, 4500 रूपया नगद व
चोरी करने के लिए पिकअप पर रखा गया नुकीला पत्थर ईट भी बरामद किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि
गिरफ्तार तीनों अंतर्जनपदीय पशु चोरों के खिलाफ मु0अ0सं0-159/2025 धारा-109(1), 317(2) बीएनएस व 11 पशु क्रुरता दुनिया के तहत मुकदमा दर्ज करके चालान न्यायालय भेज दिया गया।
बाक्स
दिन में करते हैं रेकी रात में खोलते थे पशु
खेतासराय। खेतासराय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अंतर्जनपदीय पशु चोरों ने पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया है कि उन्होंने अब तक जौनपुर, आजमगढ़ ,अंबेडकर नगर और भदोही जिले में 200 से अधिक पशुओं की चोरी की है। यह सभी छोरी रात के धुंध अंधेरे में पशुपालकों के पशुशाला व दरवाजे पर बंधी दूधारू भैंस, गाय को सोलह की नोक पर बड़े ही आराम से खोल लेते हैं । जब कोई ग्रामीण शोरगुल मचाते हैं उनके ऊपर नुकीले पत्थर से जानलेवा हमला बोल दिया जाता है। कभी-कभी पिकअप पर रखी गई अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग भी करनी पड़ती है।
बाक्स
पुलिस टीम में ये भी रहे शामिल
खेतासराय। अंतर्जनपदी पशु चोरों को गिरफ्तार करने
वाली पुलिस टीम में खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल पाठक , शैलेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, मनीष यादव, बृजेश मिश्रा, दिनेश यादव, अनिल यादव मुख्य रूप से शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने खेतासराय थाना प्रभारी को इस गुडवर्क पर शाबाशी दी है।