सघन मिशन इंद्र धनुष के तहत ईंट-भट्ठों तथा हाईरिस्क एरिया में कैम्प लगेंगे

Share

अभियान

-नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवतियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रयास

-आईसीडीएस, आपूर्ति विभाग, पंचायत विभाग भी करेंगे सहयोग, आठ से 15 मार्च तक चलेगा अभियान

जौनपुर, 26/02/2022 ।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवतियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण की रणनीति बनाई गई।

  बैठक मेंं मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने अभियान के दौरान ईंट-भट्ठों तथा हाईरिस्क एरिया में सत्र लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। छूटे लाभार्थियों की अपडेटेड ड्यूलिस्ट बनाकर उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से टीकाकरण सत्रों पर लाने के लिए बाल विकास एवं पोषण विभाग (आईसीडीएस) के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) आरबी सिंह को निर्देशित किया। टीकाकरण कार्यक्रमों में कोटेदारों को सहयोग करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों तथा पंचायत समितियों के माध्यम से टीकाकरण का प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि यह नियमित टीकाकरण अभियान आठ मार्च से 15 मार्च तक चलेगा। इस दौरान टीकाकरण का विरोध करने वाले परिवारों को मोटीवेट करते हुए टीकाकरण सत्रों पर लाकर टीकाकरण करवाने का प्रयास होगा। इसके लिए सभी विकास खंडों में ब्लाक रेस्पांस टीम (बीआरपी) का गठन कर दिया गया है। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह जनपदवासियों से टीकाकरण से वंचित बच्चों का अवश्य टीकाकरण करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती का सर्वे कराया जा चुका है जिसमें 17,640 बच्चे तथा 6,723 गर्भवती टीकाकरण से वंचित मिली हैं। इनकी सूची पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है। अभियान के दौरान छूटे लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना है। बैठक में सभी चिकात्सा अधीक्षक (एमओआईसी), जिला स्तरीय अन्तर विभागीय अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ), विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ अभिजीत जोशे, यूनीसेफ की डीएमसी गुरदीप कौर, यूएनडीपी से कोल्ड चेन मैनेजर शेख अबजाद आदि शामिल हुए।

About Author