August 17, 2025

Jaunpur news पुलिस ने 11 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को किया सुपुर्द

Share


रामपुर पुलिस ने 11 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को किया सुपुर्द

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने सीईआर पोर्टल की मदद से विभिन्न कंपनियों के कुल 11 गुमशुदा मोबाइल (कीमत लगभग ₹1,90,000) बरामद कर उन्हें उनके पंजीकृत स्वामियों को सुपुर्द कर दिया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक रामपुर के कुशल नेतृत्व में की गई।

मोबाइल प्राप्त करने वाले स्वामी

  • श्रीमती सुमिला देवी पत्नी भग्गू, निवासी मई, थाना रामपुर
  • विवेक यादव पुत्र श्यामसुंदर, निवासी मई, थाना रामपुर
  • श्रीमती रीता सिंह पत्नी नरसिंह, निवासी पुरेदयाल, थाना सुरेरी
  • एहसान पुत्र आरिफ, निवासी धनुहाँ, थाना रामपुर
  • विकास यादव पुत्र प्रकाश यादव, निवासी मर्यादपट्टी, थाना भदोही (जनपद भदोही)
  • श्यामलाल पटेल पुत्र स्व. अलगू राम, निवासी धनंजयपुर, थाना रामपुर
  • समरजीत गौतम पुत्र स्व. लालता प्रसाद, निवासी रामपुर
  • हरिलाल भारती पुत्र देवसरन, निवासी दमोदरा, थाना रामपुर
  • अजय गौतम पुत्र परशुराम, निवासी बंजारी, थाना रामपुर
  • अरशद पुत्र मोहर्रम अली, निवासी रामपुर, थाना रामपुर
  • विकास यादव पुत्र सन्तलाल यादव, निवासी पलियामाफी, थाना फुलपुर (आजमगढ़)

बरामदगी का विवरण

  • कुल 11 गुमशुदा मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा
  • हे.का. संजय पाण्डेय
  • का. राम सिया
  • का. अनूप प्रसाद (थाना रामपुर, जौनपुर)

रामपुर पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी लौट आई और लोगों ने पुलिस टीम की सराहना की।


About Author