Jaunpur news पुलिस ने 160 ग्राम हेरोइन के साथ पांच गिरफ्तार, कार व नगदी बरामद

लाइनबाजार पुलिस ने 160 ग्राम हेरोइन के साथ पांच गिरफ्तार, कार व नगदी बरामद
जौनपुर। थाना लाइनबाजार पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त 4 अभियुक्तों व 1 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 160 ग्राम नशीला पाउडर (हेरोइन), एक छोटा तराजू, 10 बटखरा, लगभग 125 पैकिंग पन्नियां, रबर बैंड, चार पहिया वाहन (UP 62 CC 0097), दो कीपैड मोबाइल फोन और ₹1800 नगद बरामद किया गया।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 16 अगस्त 2025 की रात लगभग 1:50 बजे पानी की टंकी के पास से आरोपितों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया, हालांकि उन्होंने साफ किया कि अपनी सफाई वे माननीय न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से देंगे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
- पुनित अस्थाना पुत्र दिनेश चन्द्र अस्थाना, निवासी सीटी स्टेशन के पास, थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
- दिव्यम सिंह पुत्र संदीप सिंह, निवासी काली कुत्ती, थाना कोतवाली, जौनपुर।
- तालिब पुत्र मोहम्मद रईश, निवासी काली कुत्ती, थाना कोतवाली, जौनपुर।
- राहुल सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह, निवासी महरुपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर।
- प्रमिला देवी पत्नी स्व. रामलाल, निवासी केशवपुर डीएम आवास के पीछे, थाना कोतवाली, चंदौली।
बरामदगी:
- 160 ग्राम हेरोइन
- छोटा तराजू व 10 बटखरा
- लगभग 125 पैकिंग पन्नियां व रबर बैंड
- चार पहिया वाहन (UP 62 CC 0097)
- 2 कीपैड मोबाइल फोन
- ₹1800 नगद
पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 323/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट, थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार धनंजय राय, उपनिरीक्षक अरविंद यादव, राजीव मल्ल, स्वाट प्रभारी चन्दन राय सहित पुलिस लाइनबाजार व स्वाट टीम के 19 सदस्य शामिल रहे।