Jaunpur news अलका मौर्य ने ईओ के रूप में सम्भाला कार्यभार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
अलका मौर्य ने ईओ के रूप में सम्भाला कार्यभार
शासन के निर्देशों को प्राथमिकता पर करने का दिए निर्देश
जौनपुर, खेतासराय।
नगर पंचायत खेतासराय में नए अधिशासी अधिकारी के रूप में सुश्री अलका मौर्य ने बुधवार को कार्यालय में पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह आजमगढ़ जनपद के अजमतगढ़ नगर पंचायत से स्थानांतरित होकर यहां आईं हैं। इस मौके पर मौजूद अध्यक्ष वसीम अहमद ने उन्हें चार्ज दिलाते हुए नगर पंचायत खेतासराय की भौगोलिक की स्थिति और यहां की प्रमुख समस्याओं के बारे में चर्चा की।
इसके पहले नगर पालिका परिषद शाहगंज के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी खेतासराय नगर पंचायत का कार्यभार देख रहे थे। अभी चार दिन पूर्व ही प्रदेश सरकार ने यह नई तबादला सूची जारी किया है। इसके बाद से यह उम्मीद बन गई थी कि नगर पंचायत खेतासराय को अब अस्थाई अधिशासी अधिकारी के रूप में नई तैनाती मिल गई हैं।
नए अधिशासी अधिकारी के रूप में चार्ज लेते ही अलका मौर्य अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि शासन के निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
नगर के सभी वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर कराया जाएगा। साफ सफाई, गन्दे पानी की निकासी और कूड़े का उठान समय से किया जाएगा।
इस मौके पर कार्यालय के कर्मचारी शोभनाथ पाल, कविता श्रीवास्तव, सभासद सतीश यादव पिंकू , शमीम अहमद, बृज कुमार यादव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव अन्य उपस्थित रहे।