August 17, 2025

Jaunpur news टी.डी. कॉलेज जौनपुर में ‘समर्थ पोर्टल’ पर कार्यशाला का आयोजन

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

टी.डी. कॉलेज जौनपुर में ‘समर्थ पोर्टल’ पर कार्यशाला का आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा टी.डी. कॉलेज में बुधवार को ‘समर्थ पोर्टल’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डॉ. मिथिलेश कुमार ने ‘समर्थ पोर्टल’ की प्रक्रिया, महत्व व उसके सुचारु उपयोग के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी । बताया कि यह पोर्टल उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों को पारदर्शी और दक्ष बनाने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने कहा कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले सभी छात्र अपना ईमेल और पासवर्ड संभाल कर रखें, यह भविष्य में काम आएगा। इसके अभाव में परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

इस अवसर पर उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह,नीरज कुमार सिंह प्रोग्राम ऑफिसर पूर्वांचल विश्वाविद्यालय महाविद्यालय के प्रो. एस.के. वर्मा, प्रो. जी.डी. दुबे, प्रो. रमेश सिंह तथा प्रो. मनोज कुमार सिंह ने अपने विचार रखते हुए ‘समर्थ पोर्टल’ को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण पहल बताया।
कार्यक्रम में जनपद के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्राचार्य प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल सिंह ने किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ विजय सिंह, डॉ शैलेन्द्र सिंह, प्रो सुदेश सिंह, डॉ पंकज कु. गौतम, डॉ महेंद्र त्रिपाठी, डॉ अजय बिंद, डॉ विशाल सिंह, डॉ शुभम सिंह, कर्मचारी में डॉ अजय सिंह, विजय कुमार मौर्य, संदीप सिंह, सुजीत विक्रम सिंह, चंद्र प्रकाश गिरी अन्य उपस्थित रहे।

About Author