Jaunpur news दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
शादी के नाम पर किशोरी को दे रहा था झांसा
जौनपुर, खेतासराय।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खेतासराय पुलिस टीम ने बुधवार को एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। जो एक किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था।
युवक की इस हरकत पर किशोरी को संदेह हुआ तो उसने शादी के लिए निरंतर दबाव बनाया।
युवक के रिश्तेदारों के माध्यम से कई बार पंचायत भी हुई लेकिन युवक शादी करने को किसी भी हाल में तैयार नहीं हुआ।
आखिरकार युवती खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय से थाना परिसर में मिली। इस दौरान उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी बात बयान की। मामले की गंभीरता को देखते हुए खेतासराय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 155/2025 धारा 69/352/351(3) बीएसएस के तहत हेमन्त गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी बागबहार थाना पवई जिला आजमगढ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दबिश शुरू कर दी।
इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी खेतासराय रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। वह कोई ट्रेन पकड़ कर कहीं बाहर भागने की फिराक
में है।
थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने उप निरीक्षक अनिल सिंह , हेड कांस्टेबल शिवगोविन्द यादव, त्रिगुण कुमार साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। बाद में विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया गया।