Jaunpur news निर्वाचन में बेनकाब होने पर बीजेपी जनता का ध्यान भटका रही है : भीम यादव

निर्वाचन में बेनकाब होने पर बीजेपी जनता का ध्यान भटका रही है : भीम यादव
अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताया, विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप
, खेतासराय (जौनपुर)।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधान भीम यादव ने आरोप लगाया कि वोटर आईडी में धांधली के मामले में बेनकाब होने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा बौखला गई है और जनता का ध्यान भटकाने के लिए नफरत का माहौल बना रही है। उन्होंने सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को पूरी तरह अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि यह विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश है।
मंगलवार को लखनऊ से दूरभाष पर बातचीत में भीम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्षरत है, लेकिन सरकार देश में ध्रुवीकरण के जरिए नफरत की हवा फैला रही है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने 18 हजार फर्जी वोटरों के मामले में हलफनामे के साथ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि भाजपा लोकतांत्रिक अधिकार, यहां तक कि मतदान का हक भी छीनना चाहती है।
मालूम हो कि फर्जी वोटर मामले में अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है।