Jaunpur news ट्रक-रोडवेज बस की भीषण टक्कर, 5 की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

जौनपुर में ट्रक-रोडवेज बस की भीषण टक्कर, 5 की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल
Jaunpur news जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी चौराहे के पास मंगलवार देर शाम एक तेज़ रफ्तार ट्रक और रोडवेज बस आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाज़ुक होने पर कुछ को जिला अस्पताल और एक गंभीर मरीज को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंचे, हालात का जायज़ा लिया और अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है और घटना की जांच की जा रही है।