January 24, 2026

Jaunpur news डीएम ने जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण के लिए दिए सख्त निर्देश

Share


जौनपुर: जिलाधिकारी ने जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण के लिए दिए सख्त निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और लोक निर्माण विभाग (PWD) के सभी एक्सईएन से प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पूर्व की बैठक में ऐसे 36 विद्यालयों का मामला लंबित था, जिनका मूल्यांकन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ था। इस पर पीडब्ल्यूडी को सभी विद्यालयों का मूल्यांकन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।

आज बैठक में इन सभी विद्यालयों का मूल्यांकन प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि अब बिना देरी के इन जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, डीसी निर्माण, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


About Author