Jaunpur news करंजाकला ब्लाक से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
करंजाकला ब्लाक से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में हुआ समापन
जौनपुर। विकासखंड करंजाकला परिसर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई ।जिसमें लोगो ने शामिल होकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए संकल्प लिया ।
ब्लॉक परिसर से भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
सुनील यादव मम्मन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक को बड़े से बड़ा योगदान और बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ।
तिरंगा यात्रा ब्लॉक से चलकर मेडिकल कॉलेज ,औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र होते हुए अन्य कई बाजार चट्टी चौराहा से होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचा। वही समारोह पूर्वक यात्रा का समापन हुआ ।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह , खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार , शिक्षक नेता डॉ अतुल प्रकाश यादव, प्रभारी खंड विकास अधिकारी विनोद सहाय श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार यादव, रमेश यादव, चंदन यादव ,जितेंद्र सिंह, बृजेश मौर्य, टुन्ना, उमाशंकर, रोहित कुमार मौजूद रहे।
