Jaunpur news पुलिस लाइन से शाही किला तक निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा रैली

पुलिस लाइन से शाही किला तक निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा रैली
हर घर तिरंगा अभियान का तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक
जौनपुर,शासन केनिर्देशानुसार जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा अभियान के तीसरे चरण की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान का तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक चलेगा। इसके तहत 13 अगस्त की सुबह 8 बजे पुलिस लाइन से शाही किला तक ऐतिहासिक और विशाल तिरंगा रैली का आयोजन होगा। इसमें कई विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी और आम नागरिक मिलाकर लगभग 25 हजार लोग शामिल होंगे।
रैली के दौरान मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस, ओआरएस घोल आदि की व्यवस्था करने, नगर पालिका को साफ-सफाई कराने तथा यातायात निरीक्षक को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से हम शहीदों की शान में तिरंगा फहराएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि रैली में भाग लें और 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाकर अभियान को सफल बनाएं।