Jaunpur news देशभक्ति के तरानों से गूंजा सभागार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
देशभक्ति के तरानों से गूंजा सभागार
पीयू में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत भव्य म्यूजिकल कॉन्सर्ट
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ‘हर घर तिरंगा अभियान 2025’ के तहत मंगलवार को आर्यभट्ट सभागार, रज्जू भइया संस्थान में भव्य म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव ‘मम्मन’ ने दीप प्रज्वलित कर किया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
वित्त अधिकारी आत्म प्रकाश धर द्विवेदी ने संयोजक मंडल को बधाई देते हुए स्वयं भी कई गीत प्रस्तुत कर तालियाँ बटोरीं। उन्होंने “किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार” से हुई, जिसने श्रोताओं के मन में संवेदनशीलता और देशप्रेम जागृत किया। इसके बाद उनका गीत “माना मैं जेब से फकीर हूं, लेकिन मैं दिल से अमीर हूं” भावनात्मक स्पर्श छोड़ गया।
प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने लोकसंगीत रंग में “का करूं सैंया, आए ना बालम” गाकर सभागार में पारंपरिक मिठास घोल दी। सुशील प्रजापति की “होंठों से छू लो तुम” प्रस्तुति ने श्रोताओं को रूहानी आनंद दिया। डॉ. रसिकेश के “ये मेरे प्यारे वतन” और “एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल” गीतों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों ने भी नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियां दी।
नोडल अधिकारी प्रो. राकेश कुमार यादव, सहायक नोडल डॉ. अनुराग मिश्र के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति एवं प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किए।
संयोजक डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक सुनील कुमार समेत कर्मचारी व छात्र-छात्राओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर, सुशील प्रजापति, आशीष यादव, योगिता रिया, स्नेहा मिश्रा, स्तुति और आशीष सहित अन्य विजेताओं को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिग्विजय सिंह राठौर व छात्र सुमित सिंह ने किया।
