January 24, 2026

Jaunpur news डीडवाना के मुसहर बस्ती में हर घर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन

Share

डीडवाना। ग्राम सभा डीडवाना के मुसहर बस्ती में हर घर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया गया। यात्रा आंगनबाड़ी केंद्र से प्रारंभ होकर मुसहर बस्ती से गुजरते हुए पंचायत भवन तक पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में मुसहर समाज के लोगों के साथ ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पंचायत भवन में आयोजित समापन कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान शैब्या सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनके लाभ लेने के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी आसिफ अंसारी, ग्राम विकास अधिकारी शुभम बरनवाल, एडीओ पंचायत जयेश यादव, लेखपाल अर्चना वर्मा सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी मौजूद रहे। अंत में ग्राम प्रधान ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।

About Author