January 23, 2026

Jaunpur news जलूसे इमामे रज़ा अ.स. में मशहूर नौहा ख्वान राज कुमार पांडे व बेटे ऋषि पांडे की पेशकश से माहौल ग़मगीन

Share


जलूसे इमामे रज़ा अ.स. में मशहूर नौहा ख्वान राज कुमार पांडे व बेटे ऋषि पांडे की पेशकश से माहौल ग़मगीन

शाहगंज। 17 सफ़र को भादी में आयोजित जलूसे इमामे रज़ा अ.स. में हिंदुस्तान के मशहूर और मारूफ़ नौहा ख्वान, गाज़ीपुर निवासी राज कुमार पांडे (राजू) और उनके बेटे ऋषि पांडे ने अपने पुरखुलूस अंदाज़ में नौहा ख्वानी पेश कर माहौल को ग़मगीन कर दिया।

इस दौरान उन्होंने इमाम हुसैन अ.स. के हालात पर असरअंगेज़ नौहा “हम हुसैन वाले हैं, हम अलम उठाएंगे” पेश किया, जिसे सुनकर मौजूद अज़ादारों की आंखें नम हो गईं।

कार्यक्रम में कई अंजुमनों ने शिरकत की, जिनमें अंजुमन हुसैनिया सैदपुर (आज़मगढ़), अंजुमन इमामिया इमलो (मुबारकपुर), अंजुमन सज्जादिया (माहुल), अंजुमन अज़ाये हुसैन (बबरखा), अंजुमन अलमदरिया (खनवाई) और अंजुमन हैदरिया (नई आबादी शाहगंज) शामिल थीं।

इस प्रोग्राम का हमनवा संचालन बहन शबनम रिज़वी ने किया।


About Author