Jaunpur news राउटर जलने से यूनियन बैंक नेहरूनगर शाखा में चार दिन से लेनदेन ठप
राउटर जलने से यूनियन बैंक नेहरूनगर शाखा में चार दिन से लेनदेन ठप
जफराबाद। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नेहरूनगर (कल्याणपुर) शाखा में पिछले चार दिनों से लेनदेन पूरी तरह ठप है। गुरुवार रात हुई तेज बरसात से बैंक के अंदर पानी भर गया, जिससे कई इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। पानी लगने से बैंक का राउटर जल गया और इंटरनेट सेवा बाधित हो गई।
शुक्रवार को पूरे दिन ग्राहकों का लेनदेन नहीं हो सका। इसके बाद शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण बैंक कार्य शुरू नहीं हो पाया। सोमवार को बैंक के रीजनल ऑफिस से तकनीकी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी राउटर ठीक नहीं हो सका। उसे मरम्मत के लिए मुख्यालय भेजा गया है।
शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार से ग्राहकों का लेनदेन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा। इस तकनीकी खराबी से हजारों ग्राहक परेशान हैं और आवश्यक बैंकिंग कार्य अटक गए हैं।
