Jaunpur news गाँव के मनबढ़ों ने युवक को पीटा, जान से मारने की धमकी

गाँव के मनबढ़ों ने युवक को पीटा, जान से मारने की धमकी
जफराबाद। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के बराईतारा परियावा गांव में मनबढ़ों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया और धमकी दी। घटना के मामले में पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के अनुसार, 17 जुलाई को बराईतारा परियावा निवासी नीरज चौबे अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे। इसी दौरान गांव के ही विवेक यादव, शैलेश यादव, रितेश यादव और बुलाकी यादव वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने नीरज को मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।