August 19, 2025

Jaunpur news गौराबादशाहपुर नगर पंचायत में सभासदों का हंगामा, डेढ़ घंटे तक बंद रहा गेट

Share


गौराबादशाहपुर नगर पंचायत में सभासदों का हंगामा, डेढ़ घंटे तक बंद रहा गेट
ईओ और स्टाफ पर दुर्व्यवहार के आरोप, लापरवाही और अनसुनी से नाराज

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में लगातार हो रही लापरवाही और समस्याओं की अनदेखी से नाराज सभासदों ने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर डेढ़ घंटे तक धरना देकर गेट बंद रखा, जिससे कार्य प्रभावित रहा।

प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी और लिपिक हरेंद्र बिंद पर सभासदों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। आरोप है कि वीडियो बनाते समय मोबाइल छीने जाने को लेकर जमकर झड़प भी हुई। सभासदों का कहना है कि उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों को अनसुना कर दिया जाता है और महत्वपूर्ण कार्य नगर पंचायत के दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से करवाए जाते हैं, जो सभासदों और स्थानीय लोगों से अभद्रता करते हैं।

आरोप यह भी लगाया गया कि सभासदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर टेंडर जारी नहीं किए जाते, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन महीनों तक लंबित रहते हैं और सफाई कार्य के लिए कहने पर संबंधित वार्डों में टीम नहीं भेजी जाती।

सभासद अतीक ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो सभी सभासद जिला मुख्यालय पहुंचकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

इस मामले में प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय सी.आर.ओ. अजय कुमार अंबष्ठ ने कहा कि उन्हें प्रदर्शन की जानकारी नहीं है, लेकिन यदि लिखित शिकायत मिलती है तो मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।

प्रदर्शन में सभासद व प्रतिनिधि अतीक, सिकंदर यादव, मनीष कुमार, शीशवंश सिंह, सलामुद्दीन अंसारी, जितेंद्र, मनोज यादव, सन्नी गुप्ता सहित संबंधित वार्डों के स्थानीय लोग शामिल रहे।


About Author