Jaunpur news वीरांगना फूलन देवी का अवतरण दिवस मनाया गया

जौनपुर में वीरांगना फूलन देवी का अवतरण दिवस मनाया गया
जौनपुर।
जिला जौनपुर के ग्रामसभा जेठपुरा, विधानसभा जफराबाद में पूर्व सांसद एवं भारत की प्रथम आयरन लेडी, वीरांगना फूलन देवी का अवतरण दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय निषाद के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अरविंद निषाद, जिला महासचिव अशोक नगर प्रधान, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष जे.पी. निषाद, शंकर प्रसाद निषाद, जिला सचिव फौजी साहब, प्रधान धनेजा सुनील निषाद, इंद्रेश निषाद, प्रमोद निषाद, राहुल निषाद, अजय निषाद, मनोज निषाद, सुदीप, संजय निषाद, गुड्डू निषाद, निखिल निषाद तथा महिला मोर्चा की रीना निषाद और कौशल्या निषाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने वीरांगना फूलन देवी के साहस, संघर्ष और समाज में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।