Jaunpur news यादव महासभा का मेधावी छात्र सम्मान समारोह 31 को

यादव महासभा का मेधावी छात्र सम्मान समारोह 31 को
अवध पैरामेडिकल कालेज पंचहटिया में होगा आयोजन
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा इकाई जौनपुर की मासिक बैठक रविवार को गौरव शिक्षा संस्थान धर्मापुर में वरिष्ठ संरक्षक जियाराम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि 31अगस्त दिन रविवार स्थान अवध पैरामेडिकल कॉलेज पंचहटिया में मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न होगा। सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि हाई स्कूल में 85 परसेंट इंटरमीडिएट में 80 परसेंट यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईएससी बोर्ड के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। सभी ब्लॉक अध्यक्षों से निवेदन किया गया अपने-अपने क्षेत्र से छात्रों की मार्कशीट की प्रमाणित कॉपी दिनांक 24 अगस्त 2025 तक कैंप कार्यालय धर्मापुर पर अवश्य जमा कर दें। कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामअवध यादव पूर्व सीएमओ एवं संदीप यादव नितेश यादव सह संयोजक बनाए गए। मेधावी छात्र सम्मान समारोह से कुशल संपन्न कराने हेतु मोतीलाल यादव एवं मायाकांत यादव के नेतृत्व में संपन्न होगा। इस अवसर पर प्रदेश सयोजक लालजी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजपति यादव, मायाशंकर यादव, शिवसहाय यादव जनार्दन यादव मोतीलाल यादव, रामप्रकाश यादव, सर्वेश कुमार यादव, विजय कुमार यादव, सुदर्शन यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, महेंद्र प्रताप यादव, शिवधनी यादव, रंगबहादुर यादव, जेपी यादव, सुरेशचंद्र गायक, नितेश यादव, समरजीत यादव, तेजबहादुर यादव, श्यामजीत यादव, सुरेंद्र कुमार, कविराज यादव, जयप्रकाश यादव, यादवेंद्र यादव, मायाकांत यादव, विक्रम प्रकाश यादव, रामाशंकर यादव, राम सिंगार यादव, दयाराम यादव, सुभाषचंद्र यादव, डॉक्टर समर बहादुर यादव, जयप्रकाश यादव, रामाशंकर यादव एडवोकेट शामिल रहे। मीटिंग का संचालन प्रदेश संयोजक लालजी यादव ने किया।