Jaunpur news अनेक बहनों को मिला ‘जीवन ज्योति रक्षा सम्मान’ — समाजसेवी जितेन्द्र सिंह ने किया सम्मानित

Share


अनेक बहनों को मिला ‘जीवन ज्योति रक्षा सम्मान’ — समाजसेवी जितेन्द्र सिंह ने किया सम्मानित

Jaunpur news जौनपुर। भाई-बहन के प्रेम और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन द्वारा रामनगर, ब्लॉक सुईथाकला, शाहगंज, जौनपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनेक बहनों को जीवन ज्योति रक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया।

समारोह में जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह को 500 से अधिक बहनों ने प्रेम और विश्वास के प्रतीक रक्षा सूत्र बांधकर अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किया।

जितेन्द्र सिंह ने क्षेत्र की अनेक बहनों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, मिष्ठान और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “क्षेत्र की बहनों ने आज जो स्नेह मुझे दिया है, उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तत्पर रहूंगा।”

उन्होंने बताया कि फाउंडेशन पिछले आठ वर्षों से विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वृक्षारोपण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। फाउंडेशन का उद्देश्य गरीब बच्चों तक शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, जिसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह, भाजपा जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, अर्शिया मंडल अध्यक्ष भाजपा अवधेश दुबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


About Author