Jaunpur news अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
बिहार से लाकर जौनपुर में देता था सप्लाई
जौनपुर।
Jaunpur news जिले की थाना लाइन बाजार पुलिस ने गुरुवार को एक अंतर्जनपदीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से पांच किलो गांजा बरामद किया है। बिहार प्रदेश का निवासी यह तस्कर जौनपुर में गांजा की सप्लाई देने आया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के नेतृत्व थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर फूलपुर अण्डरपास से एक अभियुक्त मनीष मौर्या पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ीमेला थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ, बिहार को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक ने दावा किया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की बिहार प्रांत से कुछ तस्कर जौनपुर में गांजा की सप्लाई करते हैं। उनकी निशानदेही के लिए
उप निरीक्षक अरविन्द यादव व संजय सिंह , हेड कांस्टेबल दीपक सिंह अन्य पुलिसकर्मी के साथ आरोपी की तलाश में गुरुवार के दोपहर दो बजे चिन्हित स्थान पर
खड़े होकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर ने आरोपी को देखते ही इशारा किया और घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया गया।
बाद में आरोपी को पकड़कर थाना लाइन बाजार लाया गया। यहां उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।