Jaunpur news दुबई में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला वांछित आरोपी जौनपुर में गिरफ्तार

Share


दुबई में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला वांछित आरोपी जौनपुर में गिरफ्तार

Jaunpur news जौनपुर जिले के थाना सरायख्वाजा पुलिस ने दुबई में काम दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिशान पुत्र पप्पू उर्फ अफसर अली, निवासी ग्राम हडही, थाना सरायख्वाजा, उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना सरायख्वाजा में मुकदमा संख्या 456/25 धारा 318(4), 316(2), 352, 351(2), 336, 338, 340 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। शुक्रवार (08 अगस्त 2025) को मेहरावा रेलवे क्रॉसिंग के पास से उसे गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद अदालत में पेश किया गया।

पूछताछ में बड़ा खुलासा
जांच के दौरान जिशान ने कबूल किया कि वह लोगों से पैसा लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और उन्हें दिखाकर विदेश भेजने का झांसा देता था। इस तरीके से उसने कई लोगों से ठगी की थी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • निरीक्षक (अपराध) दिनेश कुमार सिंह, थाना सरायख्वाजा
  • हेड कांस्टेबल रघुनाथ यादव, थाना सरायख्वाजा

About Author