Jaunpur news भारी बारिश से मानकविहीन रेस्टोरेंट धराशायी, बड़ा हादसा टला

Share


जौनपुर में भारी बारिश से मानकविहीन रेस्टोरेंट धराशायी, बड़ा हादसा टला

Jaunpur news जौनपुर जिले में गुरुवार की रात से हो रही भारी बारिश के चलते मानकों की अनदेखी कर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे के समीप बनाई गई एक रेस्टोरेंट की इमारत अचानक धराशायी हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय रेस्टोरेंट में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

इमारत गिरने का दृश्य राहगीरों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह रेस्टोरेंट जिस स्थान पर बना था, वहां निर्माण मानकों को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया था। वहा पर मौजूद रेस्टोरेंट का बचे हुए हिस्से को रोकने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया है

लोगों का कहना है कि शहर में ऐसी कई इमारतें हैं जो मानकों को दरकिनार कर बनाई गई हैं। अगर समय रहते जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो भविष्य में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।


About Author