Jaunpur news रामपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, थाना परिसर भी जलमग्न

रामपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, थाना परिसर भी जलमग्न
रामपुर (जौनपुर)। रामपुर नगर पंचायत में गुरुवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। पुरानी बाजार से लेकर रामपुर थाने तक घर-घर में बारिश का पानी घुस गया है। नगरवासी घरों से पानी निकालने में परेशान हैं, वहीं सांप-बिच्छू और अन्य जहरीले जीव भी घरों में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे दहशत का माहौल है।
लगातार बारिश के चलते पुरानी बाजार, नई सड़क, बरसठी रोड और थाना परिसर तक पानी भर गया है। जगह-जगह कचरे के ढेर और नालियों के जाम होने से पानी निकासी पूरी तरह ठप हो गई है। नतीजतन कई घर नदी जैसे दृश्य पेश कर रहे हैं। सोहराब, विजय जायसवाल, रमेश, मनोज, राजेश प्रजापति, गोपीचंद जायसवाल, असरफ अली, मोहम्मद अली, जाबिर अली, राजकुमार, विक्की तिवारी, अजय जायसवाल सहित अनेक व्यापारियों के घर पानी में डूबे हैं।
जहरीले जीव-जंतुओं की मौजूदगी से बच्चे भयभीत हैं और अभिभावक उनकी सुरक्षा में जुटे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि वार्ड के सभासद अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव से परेशान दिख रहे हैं। लोगों में नाराज़गी बढ़ती देख सफाई कर्मियों पर सभासदों का गुस्सा भी निकल रहा है। बरसठी रोड पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़क नाले में तब्दील हो गई है और लोग उसी पानी से गुजरने को मजबूर हैं।
थाना परिसर भी डूबा
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रामपुर थाना परिसर भी जलमग्न है। अंदर घुटनों तक पानी भरने से फरियादी और पुलिसकर्मी चप्पल उतारकर व कपड़े समेटकर भीतर जा रहे हैं। आशंका है कि यदि शुक्रवार को भी बारिश तेज हुई, तो मालखाना और कार्यालय तक पानी पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकता है। इसको देखते हुए पुलिसकर्मी सतर्क हो गए हैं और महत्वपूर्ण रजिस्टर व दस्तावेज सुरक्षित स्थान पर रखे जा रहे हैं।
नगर पंचायत द्वारा पानी निकासी के लिए बनाए गए भूमिगत सिस्टम भी बेअसर साबित हो रहे हैं। थाने में पानी भरने की खबर मिलते ही ग्रामीण व क्षेत्रीय पत्रकार मौके पर पहुंच गए और तस्वीरें खींचने में जुट गए।