Jaunpur news डीएम ने प्रधानाचार्यों संग बैठक कर तैयारी को दिया अंतिम रूप

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
डीएम ने प्रधानाचार्यों संग बैठक कर तैयारी को दिया अंतिम रूप
हर घर तिरंगा अभियान में छात्राएं सजाएंगी रंगोली,
दीवारों पर होगी शानदार पेंटिंग
देश को आजाद करने वाले शहीदों को किया जाएगा नमन
जौनपुर। हर घर तिरंगा” अभियान इस बार जिले में भव्य रूप में मनाया जाएगा। छात्राएं विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर देश को आजाद कराने वाले शहीदों की कुर्बानी को याद कर उन्हें नमन करेंगी।
रक्षाबन्धन, दीवालों पर पेन्टिग और तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। इस अभियान को जिले में ऐतिहासिक बनाने के लिए जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में
जिले के माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दो से 15 तक तीन चरणों में इसे चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि बलिदनियों, स्वतं़़त्रता सेनानियों के को नमन किया जाए। भारत के नागरिक होने के कारण राष्ट्र और स्वतन्त्रता सेनानियों के लिए समर्पण, सम्मान और सेवदना की भावना होनी चाहिए। आपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत यह कार्यक्रम बेहद खास है। उन्होंने कहा कि सभी अध्ययनरत बच्चों के घरो में तिरंगा लहराया जाएगा। जिलाधिकारी श्री चंद ने जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, शिक्षकों, छात्रों, उद्यमियों और आमजनमानस से अपील की है कि अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाए।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल सहित कई प्राचार्यो ने देश भक्ति गीत गाया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।