Jaunpur news हर घर तिरंगा – 2025″ कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
हर घर तिरंगा – 2025″ कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि विभाग की टीम प्रतियोगिता में रही अव्वल, फार्मेसी ने बनाया तीसरा स्थान
जौनपुर। राजभवन के निर्देशानुसार “हर घर तिरंगा – 2025” कार्यक्रम के अंतर्गत रज्जू भइया संस्थान, विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रभक्ति की भावना को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
प्रतियोगिता में विधि विभाग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि तृतीय स्थान फार्मेसी विभाग की टीम ने हासिल किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी: प्रियांशी मौर्या, अपर्णा उपाध्याय, प्रतीक्षा शुक्ला, पारुल गुप्ता, प्रिया सोनी, प्राची जैसवाल, खुशी कनौजिया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी: शिवानी पांडेय, रानी सिंह, पूजा बिन्द, साक्षी यादव, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी: खुशी शर्मा, लक्ष्मी प्रजापति, सौम्या मौर्या, काजल यादव, जिज्ञासा विमल, सृजन मौर्या रहीं।कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डा. वनिता सिंह एवं डॉ. पूजा सक्सेना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
यह आयोजन विश्वविद्यालय परिवार के लिए न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव रहा, बल्कि देशभक्ति एवं रचनात्मकता के संगम का प्रतीक भी बना।