Jaunpur news कबीरुद्दीनपुर विद्यालय के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

Share

कबीरुद्दीनपुर विद्यालय के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा लगाने को किया प्रेरित

जौनपुर।

जिले के धर्मापुर विकास खंड के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरुद्दीनपुर ने संयुक्त रुप से खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य के दिशा निर्देशन में गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई।
प्रभातफेरी के माध्यम से बच्चों के साथ साथ जन जन तक देशभक्ति के भाव को जागृत करने के लिए अभिभावकों से संपर्क करते हुए हर घर तिरंगा को लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्री वैश्य ने बताया कि लाखों लोगों की शहादत के बाद हमारा देश सैकड़ों वर्षों की गुलामी से आजाद हुआ है। और हम सभी का मौलिक कर्तव्य बनता है कि हम उन सभी शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए अपने तिरंगे का हृदय से सम्मान करते हुए देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखें।
इस मौके पर शिक्षक महेंद्र यादव, पद्माकर राय, मीरा यादव, प्रज्ञा गिरी, मनोज कुमार, हीरावती यादव, विजय कुमार, गोमती और आनन्द सिंह मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक अचल हरीमूर्ति के द्वारा सभी आगंतुकों के साथ अभिभावकों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।

About Author