Jaunpur news धर्मापुर के बीडीओ ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

Share

धर्मापुर के बीडीओ ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

बरसात में मवेशियों की देखभाल का रखें विशेष ध्यान, कृष्ण मोहन

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

बीडीओ धर्मापुर कृष्ण मोहन यादव ने ब्लॉक क्षेत्र के सरसौड़ा गांव के अस्थाई गौशाले का गुरुवार को औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ कृष्ण मोहन यादव प्रभारी एडीओ पंचायत राजेश यादव के साथ ब्लॉक क्षेत्र के सरसौड़ा गांव के अस्थाई गौशाले का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान बीडीओ कृष्ण मोहन यादव ने मौजूद केयर टेकर श्याम बहादुर और राम भजन को बारिश के मौसम को देखते हुए गौशाला में विशेष साफ-सफाई रखना एवं सफाई कर्मियों की टीम बुलवाकर मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु जहां गोवंश बैठते है वहां पर रोस्टर बनाकर दवाओं का छिड़काव करते रहने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि गोवंशों को उनके खाने के पर्याप्त मात्रा के अनुसार चुनी, चोकर, भूसा और हरा चारा देते रहे। किसी भी गोवंश के स्वास्थ्य खराब की स्थिति दिखे तो फौरन सचिव और पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दें। बीडीओ के निरीक्षण के दौरान गौशाले में कुल 76 गोवंश मौजूद मिले।
इस दौरान प्रभारी एडीओ पंचायत राजेश यादव, ग्राम प्रधान सरोजा देवी, प्रधान प्रतिनिधि आनंद कुमार, पंचम आदि मौजूद रहे।

About Author