Jaunpur news सरकारी धन का गबन करने में ग्राम प्रधान समेत तीन पर मुकदमा

सरकारी धन का गबन करने में ग्राम प्रधान समेत तीन पर मुकदमा
न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज होते ही मचा हड़कंप
जौनपुर।
Jaunpur news जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित चौकी खुर्द ग्राम प्रधान समेत तीन पर सरकारी धन की हेराफेरी करने के आरोप में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर मीरगंज थाना पुलिस ने दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
चौकी खुर्द गांव निवासी वादी रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने ग्राम प्रधान ममता पाण्डेय, उनके पति अरुण कुमार पाण्डेय और जय प्रकाश इंदिवर पर ग्राम सभा में हैण्ड पंप मरम्मत के नाम पर 85 हजार 693 रुपये कूट रचना करके निकाल लिए जाने का आरोप लगाया था।
जिसकी शिकायत रविन्द पांडेय ने मुख्यमंत्री से लेकर तमाम आला अधिकारियों से की थी।
लेकिन सत्ता शासन में खासा रसूख रखने के चलते ग्राम प्रधान व उनके खास लोगों के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया । विकास भवन के अधिकारियों की शह पर ब्लाक के अधिकारियों ने हेरा फेरी किए जाने की इस फाइल को ही दबा दिया और मामले में जमकर लीपा पोती की।
जिस पर सुनवाई न होने पर वह न्यायालय में 156 तीन के तहत परिवाद दाखिल कर दोषियों को दंडित करने की मांग की ।न्यायालय ने मामले की गंभीरता को सुनते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिसके बाद मीरगंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।