Jaunpur news श्रीमद भागवत सुनने से मनुष्य का होता है उद्धार :-हरिहर दास जी

श्रीमद भागवत सुनने से मनुष्य का होता है उद्धार :-हरिहर दास जी
जफराबाद।श्रीमद भागवत का कथा सुनने से मनुष्य का उद्धार हो जाता है।यह बातें बुधवार को यमदग्नि ऋषि के तपोस्थली व बाबा परमहंस मंदिर प्रांगण जमैथा गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के प्रवचन करते हुए कथा व्यास पूज्य श्री हरिहर दास जी महराज अयोध्या झालीधाम ने कही।
उन्होंने कहा कि कलिकाल में मनुष्य भौतिक सुखों का चक्कर मे अपना सब कुछ खोता जा रहा है।अज्ञानता के कारण उसे खुद में ही शांति नही मिल रही है।इस लिए प्रभु के श्रीचरणों को पूजे।जिससे मनुष्य को तमाम कष्टों से निजात मिल सके।कथा में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया आई ए एस कथा में पहुंच कर कथा का अमृत पान किया।कथा के मुख्य यजमान व्रतधारी शुक्ल ने कथा व्यास का पूजन अर्चन किया।उन्होंने श्री खड़िया को श्रीमद्भागवत महापुराण और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।
कथा में थानाप्रभारी जफराबाद विश्वनाथ प्रताप सिंह,आचार्य प अभिनंदन मिश्रा,प बालमुकुंद शास्त्री, बोधाई मौर्य,राम बुझारत यादव ,जगदीश यादव,तुषार कांत शुक्ल, राजदेव शुक्ल सहित अन्य जन समूह ने कथा का अमृत का पान किया।