Jaunpur news व्यापार मंडल अध्यक्ष ने राज्यमंत्री से की मुलाकात

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने राज्यमंत्री से की मुलाकात
व्यापारियों की सुरक्षा व खेतासराय के विकास के लिए सौंपा मांग पत्र
जौनपुर, खेतासराय।
Jaunpur news जिला उद्योग व्यापार मंडल खेतासराय के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल राज्यमंत्री खेल व युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव से लखनऊ सचिवालय में मुलाकात की।
इस दौरान नगर पंचायत खेतासराय के विकास को और तेज करने व व्यापारियों की सुरक्षा व उनके रोजगार कारोबार में आ रही तमाम अड़चनों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने राज्यमंत्री श्री यादव को बताया कि छोटे दुकानदारों को कभी सैंपल के नाम पर, कभी दुकानों की जांच के नाम पर विभाग के कुछ अधिकारी उत्पीड़न करते हैं।
इधर पिछले कई सप्ताह से नगर में विद्युत कटौती अधिक बढ़ गई है। इससे रोजगार कारोबार प्रभावित होने लगा है।
इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता सुरेंद्र पांडेय ने नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर इंटरलॉकिंग सड़क, बिजली खम्भे और जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
जिस पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रतिदिन मंडल को भरोसा दिया कि शीघ्र ही सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने जिलाधिकारी जौनपुर व डूडा अधिकारी को पत्र लिख कर तत्काल कार्य कराने का भरोसा दिया।
इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान संजय विश्वकर्मा , अनिल प्रजापति मौजूद रहे।