Jaunpur news राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित, नवागंतुक छात्रों का हुआ स्वागत

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित, नवागंतुक छात्रों का हुआ स्वागत

सिंगरामऊ, जौनपुर। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, सिंगरामऊ में दिनांक 6 अगस्त को दीक्षारम्भ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुँवर श्रीपाल सिंह सभागार में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर नवागंतुक छात्रों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने शिक्षा के उद्देश्य, अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर बल देते हुए कहा कि महाविद्यालय केवल ज्ञान प्राप्ति का केंद्र नहीं, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास का माध्यम है।
डीन, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस, प्रो. जय कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति सजग रहते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा दी। मुख्य अनुशास्ता डॉ. बृजेश प्रताप सिंह ने छात्र जीवन में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समय प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने किया। आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।