Jaunpur news किसानों की आय दोगुनी करने की तैयारी

Share

किसानों की आय दोगुनी करने की तैयारी

धर्मापुर ब्लाक में खरीफ कृषक गोष्ठी का आयोजन

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news विकास खण्ड धर्मापुर परिसर में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम एवं त्वरित मक्का विकास योजनान्तर्गत मंगलवार को विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित किसानों की आय दोगुनी करने की उन्हें रणनीति बताई गई। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने किसानोन्मुखी योजनाओं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इन्टीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम, कृषि ड्रोन प्रौद्यौगिकी का प्रदर्शन किया गया।
इलाके के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय दोगुना करने के उद्देश्य से किसानों के बीच उन्नत उत्पादन प्रौद्यौगिकियों जैसे-बीज उपचार, जैव उर्वरकों का प्रयोग करने के बारे में विस्तार से बताया गया। खेतों में उन्नत बुवाई पद्धतियां, प्राकृतिक खेती की जागरुकता के लिये जानकारी उपलब्ध कराई।
जिसमें इस प्रणाली से होने वाले लाभ एवं शासन की नीतियों के बारे में कृषक जागरूक हो सकें।
कार्यक्रम में कृषकों को आई.एन.एम., आई.पी.एम., संसाधन संरक्षण प्रौद्यौगिकी, उन्नत सिंचाई पद्धतियां, कृषि निवेश व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में किसानों को जागरुक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसानों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर अवशेष किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करायी जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रधान संतोष कुमार मौर्य व संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि डा. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश कुमार सोनकर, उमेश सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डा.धर्मेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा. दिनेश कुमार, कृषि विभाग से एस. एम. एस. डा0 शिवानन्द मौर्य , जेई पियूष कान्त मौर्य, विशाल यादव , पंकज मौर्य ,अमित मौर्य , ज्ञानेंद्र कुमार ,सुनील कुमार ,मो0 इस्तियाक अहमद ,गुलाब मौर्य, संतोष सिंह , उदयभान सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

About Author