Jaunpur news फाइलेरिया जागरूकता कैंप का आयोजन, एमएमडीपी किट वितरित

Share


नगर पंचायत कार्यालय परिसर में फाइलेरिया जागरूकता कैंप का आयोजन, एमएमडीपी किट वितरित

जफराबाद।
Jaunpur news स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया रोग की रोकथाम एवं जनजागरूकता को लेकर मंगलवार को नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय परिसर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आए हुए स्थानीय लोगों को फाइलेरिया रोग, उसके लक्षण तथा बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने फाइलेरिया के लक्षणों, इसके उपचार तथा समय रहते जांच की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को फाइलेरिया के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत जिला अस्पताल में जाकर जांच कराएं और इलाज शुरू करें।

शिविर के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से आए 20 लोगों को एमएमडीपी किट वितरित की गई। किट वितरण का कार्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सरफराज खान ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि लोग समय रहते रोगों से बचाव कर सकें।

शिविर के दौरान सभासद प्रतिनिधि जोगेन्द्र निषाद, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक कुमार, ओवैश खान, सीएचओ प्रतिमा सिंह समेत नगर पंचायत स्टाफ व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


About Author