September 23, 2025

Jaunpur news ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट मामले का खुलासा, 72 घंटे में तीन लुटेरे गिरफ्तार, 8.10 लाख नकद व असलहे बरामद

Share

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट मामले का खुलासा, 72 घंटे में तीन लुटेरे गिरफ्तार, 8.10 लाख नकद व असलहे बरामद

Jaunpur news जौनपुर।जनपद की नेवढ़िया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 31 जुलाई को सीतमसराय चौराहे पर वक्रांगी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 72 घंटे के भीतर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूट की ₹8 लाख 10 हजार नकद, दो तमंचे, कारतूस और अपाचे बाइक बरामद की गई है।

घटना का विवरण:

बीते 31 जुलाई की रात करीब 8 बजे, नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सीतमसराय चौराहे पर बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से रूपयों से भरा बैग लूट लिया था और फरार हो गए थे। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ स्वयं मौके पर पहुंचे और तत्काल चार पुलिस टीमों का गठन कर लुटेरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

ऐसे पहुंची पुलिस तक सफलता:

जांच के दौरान पुलिस टीमों ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। इसी बीच 5 अगस्त की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कहीं भागने की फिराक में हैं।
पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस की घेराबंदी के दौरान तीनों को दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के समय लुटेरे पुलिस की कार्रवाई में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. अरविंद राजभर
  2. राजन राजभर
  3. एक अन्य आरोपी (नाम पुलिस ने उजागर नहीं किया)

इनमें से अरविंद और राजन राजभर के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

लूट की थी पहले से रैकी:

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने पहले भी लूट की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे। अंततः 31 जुलाई को चौथी बार में लूट को अंजाम देने में सफल रहे।

एसपी डॉ. कौस्तुभ का बयान

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “घटना की सूचना मिलते ही तुरंत चार टीमों का गठन किया गया था। निरंतर प्रयासों और तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपियों को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की पूछताछ जारी है।”

जौनपुर पुलिस की तत्परता से एक बड़ी वारदात का सफल खुलासा हुआ है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

About Author