Jaunpur news तिरंगा रैली व राखी निर्माण में झलकी देशभक्ति, स्कूली बच्चों ने सैनिकों को भेजी राखी

Share


तिरंगा रैली व राखी निर्माण में झलकी देशभक्ति, स्कूली बच्चों ने सैनिकों को भेजी राखी

जौनपुर।
Jaunpur news आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा 2025” अभियान का प्रथम चरण जिले भर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार यह अभियान तीन चरणों में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है।

  • प्रथम चरण: 2 से 8 अगस्त
  • द्वितीय चरण: 9 से 12 अगस्त
  • तृतीय चरण: 13 से 15 अगस्त

4 अगस्त 2025 को जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के मार्गदर्शन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में इस आयोजन को व्यापक स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

विद्यालयों की दीवारों व सूचना पटों को बच्चों व शिक्षकों ने तिरंगा थीम पर आकर्षक चित्रों और रंगोली से सजाया। साथ ही बच्चों ने “तिरंगा राखी निर्माण” प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षकों की सहायता से सुंदर राखियां तैयार कीं।

कुछ विद्यालयों द्वारा बनाई गई राखियां सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों को डाक द्वारा भेजी गईं, जिसमें बच्चों ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए भावनात्मक संदेश भी संलग्न किए।

इसके अतिरिक्त, जनपद के विभिन्न स्कूलों में तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें बच्चे भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, और इंकलाब जिंदाबाद जैसे देशभक्ति नारों के साथ शहर की गलियों में गूंज भरते नजर आए। इस दौरान देशभक्ति गीतों ने माहौल को ओजपूर्ण बना दिया।

खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने विकासखंडों में गतिविधियों की सतत निगरानी की और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की। पूरे जिले में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति की भावना से सराबोर दिखे।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम का यह प्रथम चरण 8 अगस्त तक प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के साथ आयोजित किया जाएगा।


About Author