Jaunpur news नई शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने पर राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित

Share

नई शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने पर राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित
“उपलब्धियां और चुनौतियां” विषय पर हुआ गंभीर विमर्श

Jaunpur news सिंगरामऊ (जौनपुर)। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, सिंगरामऊ में मंगलवार 05 अगस्त 2025 को “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : उपलब्धियां और चुनौतियां” विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की इकाई द्वारा संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्राचार्य, राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में शिक्षा नीति की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने वाला एक ऐतिहासिक दस्तावेज है। उन्होंने बहुभाषिक शिक्षा, कौशल विकास, लचीले पाठ्यक्रम और विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा को इसके प्रमुख स्तंभ बताया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने नीति के क्रियान्वयन से हो रहे व्यापक शैक्षिक परिवर्तनों की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान कर रही है। उन्होंने इसके सामने आने वाली चुनौतियों जैसे—शिक्षक प्रशिक्षण, आधारभूत संसाधनों की कमी, ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी सुविधाओं की उपलब्धता तथा प्रशासनिक समन्वय पर भी गंभीर चर्चा की।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के कुँवर श्रीपाल सिंह बहुद्देश्यीय सभागार में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के विमर्श शैक्षणिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में भी सहायक सिद्ध होंगे।

About Author