Jaunpur news तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Share

तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर, गौराबादशाहपुर।
Jaunpur news अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को जिले की गौराबादशाहपुर थाना पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विकाश यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम राजेपुर थाना गौराबादशाहपुर के रूप में हुई है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त विकाश यादव पुत्र मेवालाल यादव ग्राम राजेपुर थाना गौराबादशाहपुर को एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ क्षेत्र के मैरादखान पुलिया से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामलाल व अरविन्द कुमार यादव तथा, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव शामिल रहे।

About Author