Jaunpur news पुरानी रंजिश में गोलीबारी: कार सवार वृद्ध घायल, बीएचयू रेफर

पुरानी रंजिश में गोलीबारी: कार सवार वृद्ध घायल, बीएचयू रेफर
Jaunpur news बक्शा (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के मई गांव में सोमवार शाम करीब 4:30 बजे पुरानी रंजिश के चलते पल्सर बाइक सवार हमलावरों ने एक कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में कार में सवार एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और फिर बीएचयू रेफर कर दिया गया।

घटना उस समय हुई जब अधिवक्ता आकाश मिश्र अपने बड़े भाई विपिन उर्फ रिंकू मिश्रा के साथ कार से जौनपुर से लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें उनके पिता के मौसेरे भाई विजय प्रकाश मिश्र (66 वर्ष), निवासी बरपुर, मिल गए, जिन्हें वे मई गांव होते हुए बरपुर छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मई गांव से नहर मार्ग पर पहुंची, पीछे से आई एक पल्सर बाइक पर सवार छह हमलावरों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया। हमलावरों ने पहले रॉड से कार पर हमला किया और फिर पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में कार की अगली सीट पर बैठे विजय प्रकाश मिश्र को पीठ और दाहिने हाथ में गोली लग गई। घायल को आनन-फानन में नौपेड़वा सीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल और फिर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 29 जुलाई को हुई एक पुरानी रंजिश का परिणाम है। उस दिन मई गांव निवासी स्वतंत्र कुमार उर्फ मोनू मिश्रा के साथ विपक्षियों की मारपीट हुई थी, जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों का चालान किया था।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बिक्रम लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से तीन खोखा कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि अभी घायलों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।